जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जोधपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामल, जांच में जुटी पुलिस - प्रतापनगर थाने की खबर
प्रतापनगर थाने में एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि जिस लड़के से दुष्कर्म किया है उसकी नाबालिग के साथ रिश्ते की बात चल रही थी. इस दौरान ही उसने बहला फुसला कर नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
जोधपुर में दुष्कर्म की घटना
पढ़ें :भरतपुरः नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपियों ने परिजनों को धमकाया
थाना प्रभारी सोमकरण के अनुसार एक महिला ने रिपोर्ट दी कि राहुल उर्फ राजू नामक युवक ने करीब 6 माह पहले बहला फुसला कर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. महिला की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पीड़िता से जुड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.