जोधपुर. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी समिति की अति आवश्यक बैठक बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कुलदीप कुमार शर्मा, चेयरमेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की परिस्तिथियों को देखते हुए राज्य के अधिवक्ताओं के समस्याओं के निराकरण और कल्याण के लिए बार कांउसिल ऑफ राजस्थान को 10 करोड़ रुपए देने की स्वीकृति का आदेश राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी किया गया था.
इस राशि को अधिवक्ताओं में वितरण करने के लिए बार कांउसिल ऑफ राजस्थान से जो दिशा-निर्देश मांगे गए हैं. इस पर कार्यकारिणी समिति की ओर से बुधवार को विचार विमर्श कर उक्त राशि को अधिवक्ताओं में वितरण करने के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित कर इन्हें राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया है.