जोधपुर.कोरोना के कहर के चलते जोधपुर संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल के अन्य विभागों की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई थी. इन्हें अब दुबारा शुरू कर दिया गया है. चरणबद्ध तरीके से 30 मई तक इस अस्पताल को पूरी तरह से कोरोना से मुक्त कर दिया जाएगा.
एमडीएम को कोरोना से मुक्त करने की तैयारी अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि धीरे-धीरे कोरोना रोगियों की संख्या कम हो रही है. अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक जल्द ही इससे मुक्त हो जाएगा. वहीं, 18 मई की गाइडलाइन मिलने के बाद अस्पताल को विसंक्रमित करने में समय लगेगा क्योंकि सर्वाधिक कोरोना सक्रमित रोगियों को यहां उपचार दिया गया था. इसके अलावा अन्य विभागों की सेवाएं शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- जोधपुरः बिलाड़ा में प्रवासीयों ने बढ़ाई प्रशासन और ग्रामीणों की चिंता, 14 दिन में कोरोना के 9 केस
आसेरी ने बताया कि कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी और आर्थोपेडिक में काम शुरू कर दिया गया है. हृदयरोगियों को उपचार, परामर्श, एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी की सेवाएं शुरू कर दी है. अस्पताल की जनाना विंग में अभी कोरोना संक्रमित गर्भवतियों और प्रसूताओं का उपचार चल रहा है. जल्द ही इसे भी मुक्त कर यहां सामान्य शिशुरोग और गाइनी विभाग की सेवाएं शुरू की जाएगी. वर्तमान में उम्मेद अस्पताल में ही यह सुविधा मिल रही है.
दंत, कान, नाक, गला विभाग के लिए इंतजार
डॉ. आसेरी के मुताबिक डेंटल और ईएनटी विभाग शुरू करने के लिए अभी गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि, इन दोनों विभागों में मरीज के मुंह के संपर्क में चिकित्सक और चिकित्साकर्मी आते हैं. इसलिए अभी गाइडलाइन मिलने के बाद ही इनकी सेवाएं शुरू की जाएगी. फिलहाल, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही संचालित हो रही है.