राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिता ने की आत्महत्या, बेटा बोला- चाचा ने उकसाया तो दी जान... मामला दर्ज - family held responsible

जोधपुर में पारिवारिक कलह (Family Dispute ) से तंग आकर एक शख्स ने आत्महत्या (Man Committed Suicide) कर ली. अब मृतक के बेटे ने मृतक के भाई यानी अपने चाचा और उनके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि पिता को इस कदर उकसाया गया कि उन्होंने तंग आकर फांसी (Instigated To Death) लगा ली.

man committed Suicide
पिता ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 23, 2021, 11:19 AM IST

जोधपुर: परिवार में बढ़ते मनमुटाव, लड़ाई-झगड़े से परेशान एक शख्स ने मौत को गले लगा लिया. मौत के बाद मृतक के बेटे ने पिता को मौत के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. उसने अपने चाचा और उनके परिवार को इसके लिए जिम्मेदार माना है. अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है.

जयपुर: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे दो युवकों से 10.50 लाख रुपए की ठगी

पुलिस ने जानकारी दी

राजीवगांधी थाना पुलिस ने शिकायत को लेकर पूरी बात बताई है. उसके मुताबिक देदीपानाडा के निवासी असल सिंह ने 22 सितम्बर की रात को अपने खेत मे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. पिता की मौत से व्यथित बेटे कालूसिंह ने इस मौत का जिम्मेदार अपने चाचा और उसके परिवार को जिम्मेदार बताया और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.

मार पीट करते थे चाचा

जिसमें बताया गया कि उसके चाचा खेत सिंह, चाची उछब कंवर, पुत्र भोम सिंह और पुत्री सुनीता रोज झगड़ा करते थे. आए दिन असल सिंह और उसके परिवार को परेशान करते थे. कई बार मारपीट भी कर चुके थे 5 दिन पहले पत्थर पहन कर दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया था कई बार लाठियों से हमला भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details