राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: मानसिक अवसाद और नौकरी नहीं होने पर व्यक्ति ने किया सुसाइड - राजस्थान में सुसाइड

जोधपुर में एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक अवसाद और नौकरी नहीं होने के चलते सुसाइड कर लिया. मृतक लीलाधर एक दिन पहले ही अपनी पत्नी और बच्चों को ननिहाल छोड़ कर आया था.

suicide in jodhpur,  jodhpur news
जोधपुर में व्यक्ति ने किया सुसाइड

By

Published : Oct 16, 2020, 10:54 PM IST

जोधपुर.लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश में आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. शुक्रवार को प्रताप नगर थाना इलाके में एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मानसिक अवसाद और नौकरी नहीं होने के चलते व्यक्ति ने फांसी लगाई है.

प्रताप नगर थाना इलाके में 33 साल के लीलाधर ने किया सुसाइड

पढे़ं:राजस्थान के बांसवाड़ा और सिरोही के सरपंच से राहुल गांधी ने किया वर्चुअल संवाद

प्रताप नगर थाने के एएसआई जसराज मीणा ने बताया कि लाला लाजपतराय नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मृतक की मां सुबह जब उसे उठाने गए तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. जब उसकी मां दूसरी मंजिल पर गई तो उसने देखा कि उसका बेटा कमरे में पंखे पर झूल रहा है. जिसके बाद मृतक की मां ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और लीलाधर अस्पताल में रखवाया.

पुलिस ने बताया कि लीलाधर उर्फ ललित गुरुवार को अपनी पत्नी को पीहर छोड़कर आया था, उसके बाद उसने अगली सुबह आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक लीलाधर शराब का आदी था और उसके पास किसी प्रकार का कोई कामकाज नहीं था. जिसके चलते वह काफी समय से मानसिक अवसाद में था. जिसके चलते लीलाधर ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल प्रताप नगर थाना पुलिस पहली नजर में इसे आत्महत्या का केस मानकर चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details