राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: जानवरों को ठंड से बचाने के लिए माचिया सफारी पार्क की नई पहल, खाने में बढ़ाई लहसुन की मात्रा

इन दिनों राजस्थान में रोजाना ठंड का कहर बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में जोधपुरवासी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तमाल कर रहे है. वहीं बेजुबान जीव-जंतुओं को ठंड से बचाने के लिए माचिया सफारी पार्क में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. माचिया सफारी पार्क प्रशासन की ओर से सभी पिंजरा के चारों तरफ टाट, कपड़ों के पर्दे लगाए गए हैं. वहीं खाने में प्याज और लहसुन की मात्रा बढ़ाई गई है. जिससे उन्हें ठंड ना लगे.

जानवरों को ठंड से बचाने के लिए नई पहल, New initiative to protect animals from cold
जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खाने में लहसुन की मात्रा बढ़ाई

By

Published : Dec 15, 2019, 5:20 PM IST

जोधपुर.शहर सहित ग्रामीण इलाकों में पिछले चार-पांच दिनों से सर्दी बढ़ गई है. जोधपुर में रात का तापमान करीब 8 से 10 डिग्री पर पहुंच चुका है. वहीं दिन का तापमान 12 से 15 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में जोधपुर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए आम जनता अपना बचाव कपड़ों से कर लेती है, लेकिन बेजुबान जीव-जंतुओं के लिए भी जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में सर्दी से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खाने में लहसुन की मात्रा बढ़ाई

सर्दी और ठंडी हवाओं के बीच जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में जीव-जंतुओं के लिए सर्दी से बचाव के खास इंतजाम किए गए हैं. माचिया सफारी पार्क प्रशासन की ओर से सभी पिंजरा के चारों तरफ टाट, कपड़ों के पर्दे लगाए गए हैं. ताकि ठंडी हवा पिंजरे में नहीं पहुंच सके और बेजुबान जीव-जंतु सर्दी की चपेट में ना आ पाएं.

पढ़ेंः प्याज ने बिगाड़ दिया थाली का 'स्वाद', दाम ने 120 का आंकड़ा किया पार

माचिया सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डॉ श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया, कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए पार्क में रहने वाले सभी जानवरों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. उनके पिंजरों के चारों तरफ कपड़े के पर्दे, टाट लगाई गई है. जिससे कि ठंडी हवा अंदर ना घुसे.

साथ ही उन्होंने बताया, कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए शाकाहारी जानवरों के खाने में भी परिवर्तन किया गया है. माचिया सफारी पार्क प्रशासन ने जानवरों के खाने में प्याज और लहसुन की मात्रा बढ़ाई है. उन्हें खाने में ज्यादा मात्रा में प्याज और लहसुन मिलाकार दिया जा रहा है. जिससे उनके शरीर में सर्दी से बचने की क्षमता रहे और वो सर्दी की चपेट में ना आए.
डॉक्टर सरवन सिंह राठौड़ ने बताया, कि शेर और पैंथर के बच्चे जिनकी उम्र लगभग 1 साल है, उनको रात्रि के समय हीट देना शुरू कर दिया गया है.

पढ़ेंः FASTag लीजिए, नहीं करना पड़ेगा इंतजार...रविवार सुबह 8 बजे से नेशनल हाईवे पर लागू

साथ ही अन्य जानवरों के भी स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें समय-समय पर हीट दी जाएगी.

बढ़ती सर्दी को देखते हुए जानवर दोपहर के समय पिंजरे के बाहर धूप सेकते हुए दिखाई दे रहे हैं और वहां जमकर अठखेलियां कर रहे हैं. जानवरों के बाहर धूप में रहने से माचिया सफारी पार्क में दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details