जोधपुर.शहर सहित ग्रामीण इलाकों में पिछले चार-पांच दिनों से सर्दी बढ़ गई है. जोधपुर में रात का तापमान करीब 8 से 10 डिग्री पर पहुंच चुका है. वहीं दिन का तापमान 12 से 15 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में जोधपुर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए आम जनता अपना बचाव कपड़ों से कर लेती है, लेकिन बेजुबान जीव-जंतुओं के लिए भी जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में सर्दी से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
सर्दी और ठंडी हवाओं के बीच जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में जीव-जंतुओं के लिए सर्दी से बचाव के खास इंतजाम किए गए हैं. माचिया सफारी पार्क प्रशासन की ओर से सभी पिंजरा के चारों तरफ टाट, कपड़ों के पर्दे लगाए गए हैं. ताकि ठंडी हवा पिंजरे में नहीं पहुंच सके और बेजुबान जीव-जंतु सर्दी की चपेट में ना आ पाएं.
पढ़ेंः प्याज ने बिगाड़ दिया थाली का 'स्वाद', दाम ने 120 का आंकड़ा किया पार
माचिया सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डॉ श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया, कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए पार्क में रहने वाले सभी जानवरों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. उनके पिंजरों के चारों तरफ कपड़े के पर्दे, टाट लगाई गई है. जिससे कि ठंडी हवा अंदर ना घुसे.