जोधपुर. एमडीएम हॉस्पिटल के कार्डियक सर्जन डॉ. सुभाष बलारा, स्टर्लिंग हॉस्पिटल, अहमदाबाद के डॉ. जयदीप रामाणी एवं उनकी टीम ने आधुनिक तकनीक (Latest Heart Surgery Technology) बाईपास व वाल्व सर्जरी सफलतापूर्वक की गई. अब तक इस तकनीक (Endoscopic Access Minimally Invasive Bypass Surgery) से 1500 रोगियों की सर्जरी की जा चुकी है.
चिकित्सकों का कहना है कि सर्जरी के बाद सभी मरीज जल्दी स्वस्थ हो गए और खास बात यह है कि इस सर्जरी से पुराने तरीके से सर्जरी के मुकाबले काफी कम दर्द होता है. साथ ही मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (Minimally invasive heart surgery) से बाईपास, वाल्व बच्चों के अन्य कार्डियक सर्जरी सफलतापूर्वक कर सकते हैं. अभी तक इस सर्जरी से जयदीप रामाणी (MICS) सर्जरी के विशेषज्ञ हैं. इन्होंने 1500 रोगियों का इस आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन करके रोगियों को लाभ पहुंचाया है.