राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाप पंचायत का फरमानः वन्यजीव शिकारियों की शिकायत करने पर 3 परिवार का हुक्का-पानी बंद, समाज से भी किया बहिष्कृत - जोधपुर वन विभाग

बिलाड़ा थाने क्षेत्र के एक परिवार ने वन्यजीवों का शिकार करने वाले लोगों के खिलाफ वन विभाग में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद खाप पंचायत ने इस परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया और समाज से बहिष्कृत कर दिया. पीड़ित परिवार ने सरपंच सहित कई लोगों के खिलाफ बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

खाप पंचायत, khap panchayat
पर्यावरण प्रेमी परिवार को खाप पंचायत ने समाज से किया बहिष्कृत

By

Published : Jun 26, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 5:13 PM IST

जोधपुर.बिलाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के परिवार सहित दो अन्य परिवारों को खाप पंचायत ने समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद करने का फरमान सुनाया है. पीड़ित की ओर से बिलाड़ा पुलिस थाने में सरपंच सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

पढ़ेंःकृषि कानूनों का विरोध : प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय के बाहर दिखाई चप्पलें, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

पीड़ित सुरेश अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा का प्रदेश मीडिया प्रभारी है. उन्होंने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वो पर्यावरण प्रेमी हैं और पिछले कई महीनों से वन्यजीवों का शिकार करने वाले लोगों के खिलाफ वन विभाग में मामला दर्ज करवाया है.

पर्यावरण प्रेमी परिवार को खाप पंचायत ने समाज से किया बहिष्कृत

जिसके बाद वन्यजीवों का शिकार करने वाले लोगों ने गांव की खाप पंचायत में सरपंच के साथ मिलकर कुछ दिनों पहले कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए एक पंचायत बुलाई. जिसमें सुरेश सहित अन्य दो परिवारों को समाज से बाहर कर दिया साथ ही उनका हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाया.

पीड़ित ने बताया कि उसकी ओर से वन्यजीव शिकारियों की शिकायत करने के बाद वन विभाग के रेंजर की तरफ से मिलीभगत कर उस मामले को रफा-दफा किया गया. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी. जिसके बाद उसके खिलाफ लोगों ने मिलीभगत कर खाप पंचायत बुलाई और 3 परिवारों को समाज से बाहर करने का फरमान सुनाया है.

खाप पंचायत की ओर से समाज से बहिष्कृत और हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाने के बाद गांव का कोई भी दुकानदार उन्हें राशन का सामान नहीं दे रहा जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

पढ़ेंःरामकेश मीणा ने पायलट को कहा था जातिवादी: मीणा समाज की महिलाओं ने दिया जवाब, पायलट के समर्थन में सुनाए मीणावाटी के गाने

फिलहाल पीड़ित सुरेश की ओर से इस संबंध में जोधपुर के बिलाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. जहां पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि खाप पंचायत के कुछ लोग उसे और उसके परिवार को डरा-धमका रहे हैं. जिसके चलते अब वे लोग घर में कैद होकर रह गए है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details