जोधपुर.लॉकडाउन में नौकरी जाने से परेशान एक युवक ने गुरुवार को आत्महत्या के लिए जालोरी गेट के पास तार से फांसी लगा ली. लेकिन एक पुलिसकर्मी की सजगता से युवक की जान बच गई. बेहोशी की हालत में पुलिसवाले ने युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया. जिसके चलते उसकी जान बच सकी.
पढे़ं: बुलेट की मांग पर अड़े लालची दूल्हे को दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक, देखें VIDEO
दरअसल मध्यप्रदेश के रहने वाले मनोज पटेल की तबीयत खराब होने से उसे फैक्ट्री से निकाल दिया था. इससे वह काफी परेशान चल रहा था. गुरुवार को वह जालोरी गेट के आस-पास सड़कों पर घूम रहा था. उसने एक दुकान के बाहर तार लटकता देखा तो खुद को फांसी लगा ली. लेकिन जब वह फांसी लगा रहा था तो नाकाबंदी पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक एसआई मूल सिंह ने उसे देख लिया. मूल सिंह ने तुरंत उसकी ओर भागे और अपने दूसरे साथियों को भी आवाज लगाई.
मूल सिंह ने युवक को फंदे से नीचे उतारा. तब तक युवक लगभग बेहोश हो चुका था. उसे पानी का छिड़काव कर होश में लाया गया. पुलिस ने उसे सांत्वना दी और फिर कोई काम मिल जाने का भरोसा देकर उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.