जोधपुर. भोपालगढ़ थाना पुलिस ने गत दिनों थाना क्षेत्र के खोतों की ढाणी में हुई 20 लाख के आभूषण की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. लाखों रुपए के आभूषणों की चोरी चचेरे भाई की बेटी ने ही की थी. पुलिस ने नकदी और आभूषण बरामद कर लिए हैं.
थानाधिकारी सरोज चौधरी ने बताया कि आरोपित युवती एक घर को छोड़कर ही रहती थी. परिवार का सदस्य होने से उसका आना-जाना रहता था. युवती को पता चल गया था कि बड़ी मात्रा में आभूषण घर में हैं. मौका पाते ही उसने हाथ साफ कर दिया. पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल कर लिया. आरोपी युवती स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा भी है.
पढ़ें.डूंगरपुरः पॉक्सो कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की कठोर कारवास की सजा सुनाई
पुलिस ने बताया कि बाबुलाल जाट ने पुलिस थाना भोपालगढ थाने में मामला दर्ज कराया कि उसके घर से अज्ञात चोर 350 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण व 3 किलो चांदी चोरी कर ले गए. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थानाधिकारी भोपालगढ़ सरोज चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने मामले की छानबीन और कॉल डिटेल के आधार पर सुनिता पुत्री हेमाराम जाट दस्तयाब कर लिया.
युवती से पुलिस ने पूछताछ की. घटना में युवती की भूमिका संदिग्ध होने पर उससे दोबारा पूछताछ की गई. जिसमें युवती ने आभूषण चोरी करना कबूल कर लिया. युवती की निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए.