जोधपुर.शहर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा हाल में किए गए डिकॉय ऑपरेशन में अनियमितता सामने आने पर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने 30 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध राजस्थान सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले हेड कांस्टेबल जगदीश को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा झालामंड सर्किल पर तैनात कांस्टेबल मनीष की ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए उसे सम्मानित भी किया गया है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बीते दिनों कुल 10 जगह पर डिकॉय ऑपरेशन किया गया. शहर के सारण नगर नाकाबंदी, फिदूसर चौपड़, 8 मील नाकाबंदी, डीपीएस सर्किल, झालामंड सर्किल, बायपास स्थित गोरा होटल के पास, आखलिया चौराहा, जालोरी गेट, अरोड़ा सर्किल, जैसलमेर बाईपास (राजीव गांधी थाना से चोखा गांव के बीच) पर दिन व रात के समय डिकॉय ऑपरेशन किया गया. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी देखी गई. इसके अलावा उनके आचरण पर भी नजर रखी गई. किस तरह आमजन से व्यवहार रखते हैं और कौन-कौन अनुचित लाभ प्राप्त कर रहा है, इस पर विशेष ध्यान दिया गया.
पढ़ें-पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर विधायक रफीक खान ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने का किया घेराव