राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Police Caught The Crook : पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक बदमाश को पकड़ा, 3 पिस्टल और 1 मैगजीन की बरामद

जोधपुर में अवैध पिस्टल बेचने की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा (Jodhpur Police Caught The Crook) है. युवक के पास से 3 पिस्टल और एक मैगजीन भी बरामद हुई है.

जोधपुर पुलिस ने बदमाश को पकड़ा
Jodhpur Police Caught The Crook

By

Published : Jan 6, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 9:58 PM IST

जोधपुर. शहर की DST (ईस्ट) और डांगियावास थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल बेचने (Jodhpur Police Caught The Crook) की फिराक में घूम रहे युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. युवक से 3 पिस्टल और एक मैगजीन बरामद की गई है.

DST ईस्ट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दिनेश डांगी ने डांगियावास थाना पुलिस को सूचना दी कि उनके थाना क्षेत्र में सुभाष विश्नोई नामक युवक हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा है. इस पर डांगियावास थाना के सब इंस्पेक्टर सोमाराम ने जाब्ते के साथ डांगियावास से शिकारगढ़ जाने वाली सड़क पर तलाशी शुरू की, युवक पुलिस को देखकर ढाको की ढाणी के पास खेतों में भागने लगा. इस दौरान डीएसटी टीम भी मौके पर पहुंच गई और युवक को धर दबोचा.

पढ़ें-जयपुर : नीट परीक्षा में नकल कराने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, नेपाल में काट रहा था फरारी

पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम नेतडा निवासी सुभाष विश्नोई (21) पुत्र श्री राम विश्नोई बताया है. युवक ने कहा कि उसने कुर्सी निवासी अशोक विश्नोई से 6 पिस्टल व मैगजीन ली थी. जिनमें एक पिस्टल मंडोर निवासी लोकेश गहलोत को बेच चुका है, जबकि दो पिस्टल उसने खोखरिया निवासी रोहित खिलेरी जो वर्तमान में कुड़ी भगतासनी में रहता है को बेच दी.

Jodhpur Police Caught The Crook

पढ़ें-Raid on Spa Center in Barmer: बाड़मेर पुलिस की स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई, 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार

पुलिस को सुभाष के मोबाइल फोन से भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. पुलिस अब अन्य बदमाशो की तलाश में है. सुभाष के पहले भी अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि कुल चार पिस्टल बरामद हुई है. जबकि एक और खरीददार अभी फरार चल रहा है. मुख्य सप्लायर की भी तलाश है. चिंता की बात यह है कि गिरफ्तार लोकेश गहलोत हिस्ट्रीशीटर राहुल कछवाह का गुर्गा है. राहुल कछवाह और मोंटू कंडारा के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है. ऐसे में इन दोनों के बीच गैंगवार होने की आशंका बनी हुई है.

डीसीपी भुवन भूषण यादव के अनुसार कुछ बदमाश एक साथ मिल जाते हैं. इसे गैंगवार नहीं कह सकते. यह लोग हथियार लाते है तो हम पकड़ भी रहे हैं. इस प्रकरण में अभी और लोग पकडे़ जाएंगे.

3 बेची, 3 बेचने निकला था

पूछताछ में उसने अपना नाम नेतडा निवासी सुभाष विश्नोई (21) पुत्र श्री राम विश्नोई बताया. उसने पुलिस को बताया कि उसने क़ुर्छि निवासी अशोक विश्नोई से 6 पिस्टल व मैगजीन ली थी, जिनमें एक पिस्टल व मंडोर निवासी लोकेश गहलोत को बेच चुका है जबकि दो पिस्टल उसने खोखरिया निवासी रोहित खिलेरी जो वर्तमान में कुड़ी भगतासनी में रहता है को बेच दी. पुलिस को सुभाष के मोबाइल फोन से भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. लोकेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब बाकी बदमाशो की तलाश में है. सुभाष के पहले भी अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार होने की बात सामने आ रही. फिलहाल उसके आपराधिक रेकॉर्ड तलाशा जा रहा है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details