जोधपुर.शहर के राजीव गांधी नगर थाना में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना कायलाना झील की पार्किंग के पास शनिवार दोपहर की होना बताया गया है. पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. लेकिन पीड़िता के मानसिक रूप से विमंदित होने की बात सामने आई है. उसने अपने साथ किसी तरह की घटना होने से इंकार किया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी प्रेम धनधे ने खुद पीड़िता से बात कर जानकारी ली है. घटना की जो जगह रिपोर्ट में बताई जा रही वहां लोगों की मौजूदगी में दुष्कर्म की घटना होना संभव नहीं है, लेकिन पुलिस ऐतिहातन सभी औपचारिकता कर रही है. जबकि परिजन रिपोर्ट वापस लेने का कह चुके हैं.
पढ़ें: Rape Case in Rajasthan : उदयपुर में रिश्ते शर्मसार तो जयपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज...हैरान करने वाली है कहानी
पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट थाना क्षेत्र निवासी बालिका शनिवार को अपनी मां को बताए बिना घर से निकल गई और कायलाना पहुंच गई. आरोपी युवक पहले से परिचित थाय उसे जब पता चला तो वह भी कायलाना पहुंचा, जहां दोनों मिले. उसके बाद उसकी मां को सूचना दी गई और मां आकर उसे ले गई. रविवार को मां ने राजीव गांधी नगर थाना में रिपोर्ट दी.
पढ़ें: Rape case Alwar : नाबालिग से रेप के बाद हैवानियत, 8 डॉक्टरों की टीम कर रही बचाने की जद्दोजहद
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बालिका से पूरी जानकारी ली तो उसने किसी तरह की घटना से इंकार किया. मां ने ही पुलिस को बताया कि उसका मानसिक संतुलन सही नहीं रहता है और हम रिपोर्ट वापस लेना चाहते हैं. लेकिन, पुलिस ने नाबालिग को ध्यान में रखते हुए जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया. पीड़िता का आज स्वास्थ्य परीक्षण और न्यायिक अधिकारी के समक्ष बयान करवाए जाएंगे, जिसके बाद स्थित साफ होगी. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.