जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस पंकज भंडारी की एकलपीठ ने एक महत्वपूर्ण याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि जांच में देरी संविधान का उल्लघंन है. हाईकोर्ट ने शीघ्र जांच के अधिकार को संविधानिक मौलिक अधिकार मानते हुए याचिकाकर्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की ओर से दर्ज एफआईआर को निरस्त करने का आदेश दिया.
याचिकाकर्ता अनिल कुमार व्यास की ओर से अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह बुटाटी ने एक आपराधिक याचिका पेश करते हुए शीघ्र जांच के अधिकार का उल्लघंन बताया. अधिवक्ता ने कहा कि याचिकाकर्ता सरकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत था, उसके खिलाफ एक कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने वर्ष 2009 में घर छापा मारा और आय से अधिक सम्पति का केस भी दर्ज किया.