जोधपुर. मौसेरे भाई बहन की हत्या के लगभग 2 दिन बाद लूणी में आखिरकार पोस्टमार्टम किया गया (Cousins Died in Road Accident). हालांकि बीती रात सहमति के बाद भी मृतक कविता के पिता फिर धरने पर बैठ गए थे, लेकिन सुबह समझाइश के बाद वे मान गए. पिता ने आरोप लगाया की उनकी मांगों के बदले उन्हें कुछ नहीं मिला. पोस्टमॉर्टम के दौरान पुलिस के आला अफसर भी मौजूद रहे. वहीं, लूणी क्षेत्र में मृतक के गांव में भी जाब्ता तैनात किया गया है.
मृतक की पत्नी को पकड़ेगी पुलिस:फिलहाल पुलिस को अंतिम संस्कार का इंतजार है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा सके (Jodhpur Cousins Death Update). खास तौर से मृतक रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी को हिरासत में लेना है. उससे एक बार पूछताछ हो चुकी है. उसके घर पर महिला कांस्टेबल तैनात की गई है. पुलिस की टीमें उसके प्रेमी और पूरे घटनाक्रम के साजिशकर्ता शंकर पटेल को पकड़ने में जुटी हैं. जिसके बाद आमने-सामने की पूछताछ में पूरा खुलासा होगा.
साजिश की वजह आई सामने: फिलहाल पुलिस का कहना है कि एक माह पहले रमेश पटेल और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. जिसकी जानकारी पत्नी ने अपने प्रेमी शंकर पटेल को दी. जिस पर शंकर ने तय किया कि रमेश को रास्ते से हटाना है. उसके बाद उसने साजिश रचना शुरू कर दिया. इसमें उसने कई और लोगों की मदद ली. योजना अनुसार पूरी जानकारी इकट्ठी की फिर सोमवार सुबह लूणी और सरेचा के बीच एसयूवी सवार रमेश माली ने बाइक पर जा रहे रमेश पटेल और उसकी मौसेरी बहन कविता को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.