राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फेसबुक पर दिया 2 लाख के आभूषण का ऑर्डर...पैसे लेने आए ज्वैलर को पिलाया नशीला पेय...बनाया अश्लील वीडियो, फिर...

जोधपुर के एक ज्वैलर को एक महिला से फेसबुक पर आभूषण बनाने का आर्डर लेना भारी पड़ गया. आभूषणों की कीमत लेने गए ज्वैलर को चाय में नशीला पदार्थ पिला उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इस वीडियो को वायरल करने के नाम पर 10 लाख रुपए की मांग की.

jodhpur police
jodhpur police

By

Published : Oct 18, 2021, 2:01 PM IST

जोधपुर. शहर के एक ज्वैलर को अपने फेसबुक पर आभूषण बनाने का ऑर्डर लेना भारी पड़ गया. फेसबुक पर आए आर्डर की डिलीवरी देने जब वह मैना विश्नोई नाम की महिला के घर पहुंचा, तो आभूषणों की कीमत देने के बजाय चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया गया. इससे ज्वैलर अचेत हो गया. महिला ने उसका अश्लील वीडिया बना लिया और बदनामी का डर दिखाकर 10 लाख रुपए की मांग की. परेशान ज्वैलर ने लोहावट थाने में मामला दर्ज करवाया है.

दरअसल, फेसबुक पर आए आर्डर की डिलीवरी देने के लिए रातानाडा निवासी ज्वैलर लोहावट थाना क्षेत्र के उदयनगर सदरी में मैना विश्नोई के घर गया. आभूषणों की कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जाती है. मैना ने इस रकम के भुगतान देने के लिए दो बार बुलाया. पुलिस के अनुसार, उदयनगर सदरी गांव की मैना विश्नोई ने 10 अक्टूबर को ज्वैलर को फेसबुक पर आभूषण बनवाने को कहा. उसने उसी दिन दो लाख दस हजार रुपए के आभूषण मैना को दे दिए. लेकिन उसे भुगतान नहीं मिला.

पढ़ें: अलवर:अपराध की दुनिया में डॉक्टर के नाम से मशहूर, पांच हजार का इनामी बदमाश काबिद गिरफ्तार

मैना ने आभूषणों की कीमत का भुगतान करने के​ लिए दो बार बुलाया. पहली बार जाने पर उसे कोई पेमेंट नहीं दिया गया. अगले दिन मैना ने उसे फोन कर कहा कि उसके भाई आ गए हैं, वह आकर अपना भुगतान ले जाए. लेकिन ज्वैलर के बेटे के अस्पताल में होने की वजह से वह पैसे लेने जा नहीं पाया. 12 अक्टूबर को फिर से उसे पेमेंट लेने का फोन किया गया. इस पर देर रात जोधपुर से निकला और 13 अक्टूबर की अलसुबह वहां पहुंचा.

पढ़ें:ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 490 ग्राम गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जब ज्वैलर, मैना के घर पहुंचा, तो उसे चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया गया. इससे वह बेहोश हो गया. जब उसे होश आया, तो वह निर्वस्त्र था. मनीष नाम के युवक ने उससे मारपीट शुरू कर दी. वहीं. एक महिला उसका वीडियो बना रही थी. महिला ने फोन पर मैना से कहा कि तेरा वीडियो 10 लाख रुपए दिलवाएगा. इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने उस पर बंदूक तान दी और 10 लाख रुपए मंगवाने को कहा. लेकिन ज्वैलर ने असमर्थता दिखाई और समय मांगा. इस पर उसकी चैन, नकदी और अपाचे मोटरसाइकिल छीन कर उसे छोड़ दिया गया. ज्वैलर ने जोधपुर पहुंच, अपने मिलने वालों को पूरी कहानी बताई. इस दौरान मैना व मनीष के फोन ज्वैलर के पास आने लगे. उसे उसका अश्लील वीडियो और फोटो भेजे और वायरल करने की धमकी दी. वायरल न करने के बदले 10 लाख रुपए की मांग की. इसके बाद ज्वैलर ने लोहावट थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details