राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शराबी चालक ने पेट्रोल पंप को उड़ाने की दी धमकी, पुलिस की जीप को भी JCB से पलटा

जिले में भोजासर थाना इलाके के आऊ गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप संचालक को एक जेसीबी चालक ने पेट्रोल पंप तोड़ने की धमकी देकर मौके पर भारी उत्पात मचाया. जब पंप सचालक द्वारा पुलिस को वहां बुलाया गया तो जेसीबी चालक ने पुलिस की जीप पर जेसीबी से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news

By

Published : Nov 13, 2019, 8:32 PM IST

जोधपुर. फलोदी के भोजासर थाना क्षेत्र स्थित आऊ गांव के पास मंगलवार देर रात पेट्रोल पंप पर एक घटना देखने को मिली. जहां एक शराबी जेसीबी चालक ने पेट्रोल पंप तोड़ने की कोशिश की, और पुलिस द्वारा रोकने पर उसने पुलिस जीप पर जेसीबी चढ़ा दी.

पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त घटना सीसीटीवी में कैद

जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप संचालक को एक शराबी जेसीबी चालक ने पेट्रोल पंप तोड़ने धमकी दी, पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी चालक से समझाइश का प्रयास किया. लेकिन, जेसीबी चालक ने शराब के नशे में किसी की नही सुनी और पुलिस थाने की गाड़ी का पीछा कर जेसीबी से टक्कर मारकर उल्टा कर दिया.

पढ़ें- बड़ा खुलासा: नल, पुराने पाइप और स्क्रैप से देशी कट्टे सहित कई अन्य हथियार बनाने वाला 'सरदार' मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, अब तक 500 बेचे

पुलिस की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे खुद को बचाकर आरोपी जेसीबी चालक का पीछा कर दबोच लिया. पेट्रोल पंप पर हुई यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट ने बताया कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्त में जेसीबी चालक इससे पहले 2-3 पेट्रोल संचालकों को पेट्रोल पंप तोड़ने की धमकी दे चुका है. मंगलवार देर रात को उसने भोजासर थाना क्षेत्र के आहू कस्बे में पेट्रोल पंप पर हुई घटना में जेसीबी चालक द्वारा शराब के नशे में पुलिस पर हमला किया था, साथ ही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.

पढ़ेंःसिलिकोसिस बीमारी का फर्जी प्रमाणीकरण का खेल जारी, चिकित्सकों ने व्यक्ति को पकड़ा

जिस पर पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया. वहीं भोजासर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ राजकार्य में बाधा, पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारना, पुलिसकर्मियों की जान खतरे में डालना सहित पेट्रोल पंप पर उत्पात मचाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details