जयपुर.IPL मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए राजधानी जयपुर सटोरियों का नया गढ़ बन चुकी है. ऐसे में जयपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत पुलिस ने अब तक 5.50 करोड़ नगद राशि बरामद की है. साथ ही 49 सटोरियों को दबोचा गया है.
ऑनलाइन सट्टे पर जयपुर पुलिस की कार्रवाई सटोरियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे जिन सटोरियों को जयपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. उन तमाम सटोरियों का दुबई कनेक्शन उजागर हुआ है. पुलिस की गिरफ्त में आए सटोरियों ने खुलासा किया कि डायमंड एक्सचेंज नामक वेबसाइट के माध्यम से आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लोगों से ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है.
अब तक 302 मोबाइल फोन और 45 वाहन जप्त एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि IPL मैच की शुरुआत के साथ ही राजधानी जयपुर में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई करना शुरू किया. पुलिस द्वारा अब तक कार्रवाई करते हुए 5.50 करोड़ नगद बरामद किए जा चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 49 सटोरियों पर शिकंजा कसा जा चुका है. इसके साथ ही 302 मोबाइल फोन और 45 वाहन जप्त किए जा चुके हैं. साथ ही 37 कंप्यूटर और लैपटॉप जप्त किए जा चुके हैं. जिसमें से करोड़ों रुपए का हिसाब बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें.जयपुर: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 आरोपी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब
इसके साथ ही 24 एलईडी टीवी भी जब्त किए गए हैं. जिन पर लाइव मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था. पुलिस द्वारा सटोरियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और कमिश्नरेट स्पेशल टीम के साथ ही चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.