जोधपुर.शहर में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त ई-मित्र केंद्रों के संचालकों के खिलाफ शुक्रवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अनियमितता के चलते कार्रवाई की गई है. इसमें विभाग द्वारा 20 ई-मित्र संचालकों को 15 दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भविष्य में ऐसी अनियमितताएं नहीं बरतने की चेतावनी दी गई है.
जोधपुर शहर में चल रहे ई-मित्र केंद्रों पर आए दिन ज्यादा पैसे लेने समेत अन्य कई तरह की शिकायतें आ रहीं थीं. इन शिकायतों के आधार पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डायरेक्टर एलएस भाटी ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ जोधपुर शहर सहित आसपास के इलाकों के लगभग 83 ई-मित्र केंद्रों का दौरा किया है. इनमें जोधपुर शहर के अलग-अलग 20 ई-मित्र केंद्रों पर विभाग के अधिकारियों को अनियमितताएं दिखी.