राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः बावड़ी पंचायत समिति में बीडीओ के खाली पद के मामले में भड़के विधायक पुखराज, बैठक का किया बॉयकॉट - Rajasthan Hindi News

जोधपुर में बावड़ी पंचायत समिति में लंबे समय से विकास अधिकारी का पद खाली होने के मामले में (Vacant post of Development Officer in Jodhpur) सोमवार को जिला परिषद की साधारण सभा में मुद्दा उठा. इस मामले में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने सभा का बॉयकॉट कर दिया.

Vacant post of Development Officer in Jodhpur
जिला परिषद की बैठक

By

Published : May 16, 2022, 6:42 PM IST

जोधपुर. जिले की बावड़ी पंचायत समिति में लंबे समय से विकास अधिकारी का पद खाली होने का मामला (Vacant post of Development Officer in Jodhpur) सोमवार को जिला परिषद की साधारण सभा में उठाया गया. बैठक में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि बावड़ी में प्रधान की वजह से कोई अधिकारी काम नहीं कर पा रहा है. भय का वातावरण है. इस पर भोपालगढ़ विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने जिला परिषद के सीईओ, कलेक्टर और जिला प्रमुख से जवाब मांगा है.

उन्होंने पूछा है कि बावड़ी में विकास अधिकारी कौन हैं और किसके कारण भय का वातावरण है. कौन है जो अधिकारी लगने नहीं दे रहे हैं?. उन्होंने कहा कि बिना अधिकारी के लोगों के काम अटके हुए हैं, संविदा कर्मियों का वेतन नहीं बन रहा है. भीषण गर्मी के दौर में पंचायत समिति कोई अनुसंशा नहीं कर पा रही है. सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. इसके बाद उन्होंने सभा का बॉयकॉट कर दिया. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधायक पुखराज गर्ग को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. जिला कलेक्टर ने कहा कि वहां लंबे समय से पोस्ट खाली थी, जिस कारण काम नहीं हो रहे हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने विधायक से सदन में बैठकर अपनी बात रखने को कहा.

बावड़ी पंचायत समिति में बीडीओ के खाली पद का मामला

पढ़ें. Rajasthan High Court order in vacant posts: हिंडौन, सूरौठ में तहसीलदार और सब रजिस्ट्रार के रिक्त पद भरने के आदेश

क्या है मामला:बावड़ी पंचायत समिति के गठन के बाद सितंबर 2021 में निर्वाचित प्रधान अनीता खोजा ने कार्यभार संभाला था. लेकिन पिछले सात माह में स्थाई अधिकारी नहीं होने से क्षेत्र में विकास के लिए कोई वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं हुई है. किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ है. भोपालगढ़ विधायक ने ओसियां विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो वहां किसी विकास अधिकारी को लगाने नहीं देती हैं. बावड़ी में उनकी मर्जी से कांग्रेस का प्रधान नहीं बना, इस कारण वो सत्ता का दुरुपयोग कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details