जोधपुर. जिले की बावड़ी पंचायत समिति में लंबे समय से विकास अधिकारी का पद खाली होने का मामला (Vacant post of Development Officer in Jodhpur) सोमवार को जिला परिषद की साधारण सभा में उठाया गया. बैठक में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि बावड़ी में प्रधान की वजह से कोई अधिकारी काम नहीं कर पा रहा है. भय का वातावरण है. इस पर भोपालगढ़ विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने जिला परिषद के सीईओ, कलेक्टर और जिला प्रमुख से जवाब मांगा है.
उन्होंने पूछा है कि बावड़ी में विकास अधिकारी कौन हैं और किसके कारण भय का वातावरण है. कौन है जो अधिकारी लगने नहीं दे रहे हैं?. उन्होंने कहा कि बिना अधिकारी के लोगों के काम अटके हुए हैं, संविदा कर्मियों का वेतन नहीं बन रहा है. भीषण गर्मी के दौर में पंचायत समिति कोई अनुसंशा नहीं कर पा रही है. सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. इसके बाद उन्होंने सभा का बॉयकॉट कर दिया. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधायक पुखराज गर्ग को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. जिला कलेक्टर ने कहा कि वहां लंबे समय से पोस्ट खाली थी, जिस कारण काम नहीं हो रहे हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने विधायक से सदन में बैठकर अपनी बात रखने को कहा.