राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: शराब नहीं मिली तो बदमाशों ने सेल्समैन और मैनेजर पर कर दी फायरिंग...पुलिस खंगाल रही CCTV

जोधपुर के बनाड़ इलाके में शराब की दुकान पर शराब नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने शुक्रवार देर रात सेल्समैन और मैनेजर पर फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए. जिसकी जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की.

firing at liquor shop in Banad, firing in Jodhpur
देर रात शराब के ठेके पर फायरिंग कर भागे बदमाश

By

Published : Dec 20, 2020, 12:12 AM IST

जोधपुर.जिले की कानून व्यवस्था को एक बार फिर अपराधियों ने चुनौती दी है. बीती रात शहर के बनाड़ इलाके में शराब की दुकान पर शराब नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने सेल्समैन और मैनेजर पर फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए. जिसकी जानकारी मिलने पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

देर रात शराब के ठेके पर फायरिंग कर भागे बदमाश

बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार रमजान हत्था के पास स्थित शराब के ठेके पर रात 1:30 बजे स्कार्पियो सवार दो बदमाश पहुंचे और उन्होंने शराब मांगी. सेल्समैन द्वारा शराब ठेका बंद होने की बात कहने पर दोनों बदमाश नाराज हो गए और उन्होंने फायरिंग कर दी. ठेके के सेल्समैन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि स्टॉप शराब की दुकान पर बनाए गए कमरे पर रहता है. रात 1:30 बजे दो जने ऊपर आए और शराब मांगी तो उन्हें बताया गया कि ठेका बंद हो चुका है. ऐसे में शराब नहीं दी जा सकती. इससे नाराज होकर दोनों ने पहले ऊपर कमरे पर फायर की और एक फायर नीचे किया.

पढ़ें-सीआईडी सीबी ने पकड़ी 3 करोड़ की अफीम, 5 तस्कर गिरफ्तार

आवाज सुनकर कुछ लोग बाहर आए तो हंगामे के बीच बदमाश मौके से भाग छूटे, लेकिन बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए हैं. सूचना मिलने पर डीसीपी धर्मेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज अन्य जानकारियों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details