जोधपुर.कर्मचारी संघ के नेता महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय में कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है. लेकिन जेएनवीयू के कर्मचारियों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिला. इसके चलते कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है. इसी मांग को लेकर कर्मचारियों ने कुलपति से मिलकर ज्ञापन दिया. साथ ही मांग किया है कि अगले 24 घंटे में बुधवार से जेएनवीयू के सभी कर्मचारियों द्वारा पेन डाउन हड़ताल और उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.
कर्मचारियों की 2 मांगों में पहली मांग है कि विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए. वहीं दूसरी मांग है कि विश्वविद्यालय में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिनकी स्थिर वेतनभोगी वाली सेवाओं को विश्वविद्यालय द्वारा अपने स्तर पर जोड़ा था. उसका निवारण भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर किया जाए. कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन की कई बार बैठक के उपरांत भी अभी तक राजस्थान सरकार से संशोधित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. जबकि राजस्थान सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ मिल रहा है.