राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उच्च न्यायालय और प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में सोमवार को रहा अवकाश

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के चलते सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में एक दिन का अवकाश रहा.

राजस्थान हाई कोर्ट, Rajasthan High Court
राजस्थान हाई कोर्ट

By

Published : Aug 23, 2021, 6:10 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के चलते सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में एक दिन का अवकाश रहा.

वहीं, अवकाश के चलते सोमवार को जिन मामलों पर सुनवाई होनी थी वो नहीं हो पाई. ऐसे में रजिस्ट्रार जनरल ने एक नोटिस जारी करते हुए सोमवार के सभी मामलो की सुनवाई को स्थगित करते हुए अब इन मामलों पर बुधवार 25 अगस्त को सुनवाई के निर्देश दिये हैं.

यह भी पढ़ेंःसूखे की चपेट में पश्चिमी राजस्थान, वसुंधरा राजे ने की तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजे देने की मांग

राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ में सोमवार को कई अहम मामलों पर सुनवाई थी, लेकिन अब इन मामलों पर बुधवार को सुनवाई हो पायेगी. सोमवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान की ट्रांसफर पीटीशन, रॉबर्ट वाड्रा के मामले के साथ ही बहुचर्चित भंवरी देवी मामले के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन अब इन मामलों पर बुधवार को ही सुनवाई हो पायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details