राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में 'कलर मी पिंक' के नाम से होगी होली कार्निवल की शुरुआत

होली में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इस बार होली को खास बनाने के लिए जोधपुर में एक कार्निवल की शुरुआत होगी. जिसके तहत होली के त्यौहार को विश्वस्तरीय पहचान देने के प्रयास किए जाएंगे.

जोधपुर न्यूज,राजस्थान न्यूज,rajasthan news, jodhpur news,
जोधपुर में होली की तैयारी शुरू

By

Published : Feb 29, 2020, 5:05 PM IST

जोधपुर. दुनिया के कई देशों में वहां के परंपरागत त्यौहारों को एक कार्निवल के रूप में मनाया जाता है. जिसमें बहुत संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. बता दें कि अब जोधपुर में भी होली के त्यौहार को विश्वस्तरीय पहचान देने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत इस बार 9 और 10 मार्च को एक विश्व स्तरीय आयोजन "कलर मी पिंक जैज सफारी" के नाम से आयोजित किया जाएगा.

जोधपुर में होली की तैयारी शुरू

बता दें कि इसमें राजस्थान विभाग के पर्यटन विभाग की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है. विभाग के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है. आयोजक रेजि सिंह ने बताया कि होली की हमारी परंपरा को उसी अंदाज में मनाया जाएगा. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आएंगे और हमारा यह प्रयास इसे बड़े कार्निवल के रूप में परिवर्तित कर देगा.

उन्होंने बताया कि 9 मार्च को जोधपुर से पर्यटकों का दल ओसिया के धोरों में जाएगा, जहां परंपरागत अंदाज में होली जलाई जाएगी. जिसका ड्रेस कोड भी तय किया है. जिससे हमारी परंपराएं बनी रहें. अगले दिन जोधपुर शहर में पर्यटकों का कार्निवल रवाना होगा ,जो ऐतिहासिक घंटा घर चौक तक जाएगा, जहां शहर के लोग और होटल व्यवसाई उनका स्वागत करेंगे और ऑर्गेनिक गुलाल से होली खेली जाएगी. साथ ही इसमें शहरवासी भी शामिल होंगे.

'कलर मी पिंक' की तैयारी शुरू

इस आयोजन को भव्यतम बनाने के लिए दुनिया की बड़ी कंपनियों को जोड़ा गया है, जो इस आयोजन को विश्व स्तरीय पहचान देंगी. इस जैज सफारी में अनूठी होली के रंगों के बीच ना केवल ट्रेडिशनल सेलिब्रेशन का अहसास होगा बल्कि उनके लिए लोकल, वेस्टर्न और बॉलीवुड म्यूजिक के खास इंतजाम भी हाेंगे. ओसियां में हाेलिका दहन के दाैरान मारवाड़ के लोक गायक और डांसर की प्रस्तुतियां भी हाेगी.

यह भी पढे़ं-अजमेर: भारी सुरक्षा के बीच ख्वाजा की नगरी पहुंचा 212 पाक जायरीनों का जत्था

ओसियां के धोरों पर ही बैंड कारपेट और बोम्बे बेसमेंट अपने धमाकेदार म्यूजिक से मेहमानों को नाचने के लिए मजबूर करेंगे तो रात करीब सवा दस बजे से धोरों पर आफ्टर पार्टी में फरहान रेहमान अफ्रो बीट का जादू जगाएंगे. इसके अलावा 10 मार्च को दोपहर एक से ढाई बजे तक जाेधपुर में घंटाघर से जीपों का काफिला निकलेगा. जिसमें लोक कलाकार तो परफॉर्म करेंगे ही, साथ ही फरहान रेहमान भी बॉलीवुड और कमर्शियल म्यूजिक के बाद कार्पेट बैंड की परफॉर्मेंस होगी और देर रात 10 बजे से डीजे फरहान रेहमान की प्रस्तुति खास रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details