जोधपुर. दुनिया के कई देशों में वहां के परंपरागत त्यौहारों को एक कार्निवल के रूप में मनाया जाता है. जिसमें बहुत संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. बता दें कि अब जोधपुर में भी होली के त्यौहार को विश्वस्तरीय पहचान देने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत इस बार 9 और 10 मार्च को एक विश्व स्तरीय आयोजन "कलर मी पिंक जैज सफारी" के नाम से आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि इसमें राजस्थान विभाग के पर्यटन विभाग की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है. विभाग के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है. आयोजक रेजि सिंह ने बताया कि होली की हमारी परंपरा को उसी अंदाज में मनाया जाएगा. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आएंगे और हमारा यह प्रयास इसे बड़े कार्निवल के रूप में परिवर्तित कर देगा.
उन्होंने बताया कि 9 मार्च को जोधपुर से पर्यटकों का दल ओसिया के धोरों में जाएगा, जहां परंपरागत अंदाज में होली जलाई जाएगी. जिसका ड्रेस कोड भी तय किया है. जिससे हमारी परंपराएं बनी रहें. अगले दिन जोधपुर शहर में पर्यटकों का कार्निवल रवाना होगा ,जो ऐतिहासिक घंटा घर चौक तक जाएगा, जहां शहर के लोग और होटल व्यवसाई उनका स्वागत करेंगे और ऑर्गेनिक गुलाल से होली खेली जाएगी. साथ ही इसमें शहरवासी भी शामिल होंगे.