जोधपुर.प्रदेश की अदालत में कैदियों को दिए जाने वाले दैनिक भत्तों को लेकर इन्द्रजीत सिंह की ओर से दायर जनहित याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सोमवार को सुनवाई हुई.
उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की खंडपीठ के समक्ष सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता करण सिंह राजपुरोहित ने पालना रिपोर्ट पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा. जिस पर उच्च न्यायालय ने सरकार की ओर से किए गए अनुरोध को स्वीकार करते हुए 18 जनवरी को पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए है.