राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में शनिवार को हुई जमकर बारिश, सड़कें बनी दरिया - जोधपुर में बारिश

जोधपुर शहर में शनिवार को बारिश का दौर शुरू हुआ तो करीब डेढ़ घंटे तक जमकर मूसलधार बारिश हुई. इस दौरान शहर की सड़कों में पानी भर गया. चोपासनी हाउसिंग बोर्ड के पास एक बाइक सवार बह गया, जिसे लोगों ने बचाया.

Jodhpur Rain News, Jodhpur Weather News
जोधपुर में शनिवार को हुई जमकर बारिश

By

Published : Aug 2, 2020, 4:29 AM IST

जोधपुर.शहर में शनिवार को मानसून की पहली तगड़ी बारिश हुई. शनिवार शाम को बारिश का दौर शुरू हुआ. लगभग पूरे शहर में जोरदार मूसलधार बारिश एक से डेढ़ घंटे तक हुई. इस दौरान शहर की सभी प्रमुख सड़कें दरिया बन गई और पानी डेढ़ से दो फीट के तक बहने लगा. इससे कई वाहन भी बहे. चोपासनी हाउसिंग बोर्ड के पास एक बाइक सवार बह गया. लोगों ने उसे बचाया. इसी तरह एक ऑटो भी पानी के बहाव में बह गया.

जोधपुर में शनिवार को हुई जमकर बारिश

यूं तो बारिश का दौर रात तक जारी था. मौसम विभाग के अनुसार शहर में सिर्फ 13.5 एमएम बारिश ही दर्ज की गई है. इसकी वजह यह है कि मौसम विभाग का कार्यालय जहां है और जहां वर्षामापी लगी है. उस क्षेत्र में बारिश कम हुई, लेकिन शुरुआती एक घंटे की तेज बरसात ने जोधपुर नगर निगम के दावों की पोल खोल दी.

पढ़ें-हल्की बारिश में ही खुल गई आबूरोड नगर पालिका की पोल

चौपासनी रोड पर एक गड्ढे में तेज बरसात के बाद एक टैक्सी सहित चालक जा गिरा. लोगों ने समय रहते निकाल दिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जोधपुर में पहले भी बरसातों में बड़े हादसे हो चुके हैं और जान भी जा चुकी है. शनिवार शाम को तेज बारिश से जगह-जगह पर सड़कों पर पानी एकत्र हो गया. नगर निगम ने जिन नालों की सफाई की बात कही थी, उनमें कचरा जमा होने से सड़कें पानी से भर गई. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details