जोधपुर.शहर में शनिवार को मानसून की पहली तगड़ी बारिश हुई. शनिवार शाम को बारिश का दौर शुरू हुआ. लगभग पूरे शहर में जोरदार मूसलधार बारिश एक से डेढ़ घंटे तक हुई. इस दौरान शहर की सभी प्रमुख सड़कें दरिया बन गई और पानी डेढ़ से दो फीट के तक बहने लगा. इससे कई वाहन भी बहे. चोपासनी हाउसिंग बोर्ड के पास एक बाइक सवार बह गया. लोगों ने उसे बचाया. इसी तरह एक ऑटो भी पानी के बहाव में बह गया.
यूं तो बारिश का दौर रात तक जारी था. मौसम विभाग के अनुसार शहर में सिर्फ 13.5 एमएम बारिश ही दर्ज की गई है. इसकी वजह यह है कि मौसम विभाग का कार्यालय जहां है और जहां वर्षामापी लगी है. उस क्षेत्र में बारिश कम हुई, लेकिन शुरुआती एक घंटे की तेज बरसात ने जोधपुर नगर निगम के दावों की पोल खोल दी.