जोधपुर. शनिवार को जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा, जिसको लेकर शहर में सड़कों के किनारे गणपति की मूर्तियां भी बिकनी शुरू हो चुकी हैं. हर वर्ष गणेश चतुर्थी को गणपति की मूर्ति की स्थापना की जाती है और फिर अनंत चतुर्दशी को गणपति विसर्जन किया जाता था, लेकिन इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी के चलते गणपति पर पहले की तरह माहौल देखने को नहीं मिलेगा.
राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जोधपुर में भी इस बार गली मोहल्लों में लगने वाले गणपति पांडाल सहित गणपति विसर्जन पर पूर्णतयः रोक लगाई गई है. जिसके चलते इस बार गणपति की मूर्तियां खरीदने वाले लोगों की भीड़ भी काफी कम दिखाई दे रही है.
गणेश चतुर्थी पर इस बार नहीं सजेंगे गणेश पंडाल पढ़ें-कोरोना के चलते इस बार पांडाल में नहीं, घरों में ही विराजेंगे विनायक
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते राजस्थान सरकार द्वारा अनलॉक 3 की गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक सामाजिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है, जिसके चलते गणेश चतुर्थी पर इस वर्ष गणपति मूर्ति स्थापना गणपति विसर्जन पर रोक रहेगी. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने जोधपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह आस्था के इस पर्व को अपने घरों में रहकर ही मनाएं, क्योंकि भीड़ भाड़ करने पर कोरोना संक्रमण फैलने का काफी खतरा है, जिसके चलते सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की पालना करें.
पढ़ें-जैसलमेर: गणेश चतुर्थी पर कोरोना का ग्रहण, भगवान गणेश की मूर्तियों को नहीं मिल रहे खरीदार
डीसीपी ने बताया कि गणेश चतुर्थी से पूर्व सभी सीएलजी सदस्य और मोहल्ला विकास समिति के लोगों के साथ मिलकर बैठक भी की गई थी, जिसमें सभी को निर्देश दिए गए कि वे इस वर्ष गणपति को लेकर किसी प्रकार का कोई धार्मिक आयोजन नहीं करेंगे. डीसीपी ने बताया कि जोधपुर शहर में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी और मामले दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जाएगी.