जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. राजस्थान में भी एक बार जोरदार मशक्कत हो चुकी है. उसके बाद से मुख्यमंत्री कमरे में बन्द हैं. डेढ़ साल हो गए. कुर्सी का पाया पकड़ कर बैठे हैं. वे बाहर नही निकल रहे हैं. यह बात शेखावत ने शनिवार को जोधपुर जिले के ओसिया में भाजपा की प्रधान के शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि हाल ही में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सही रहता तो शायद मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो जाता. शेखावत ने कहा कि अगर इस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो जाता तो सरकार ही चली जाती. राजस्थान की अराजक और अहंकारी सरकार है इसका जाना निश्चित है.