राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Paper Leak case: हम आपकी तरह गांधी का नाम लेकर डंडे नहीं चलवाते : शेखावत - Rajasthan Hindi News

रीट पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा के पैदल मार्च पर पुलिस की ओर से वाटर कैनन का इस्तेमाल करने और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के घायल होने के मामले पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को चेताया (Gajendra Singh Shekhawat targets Gehlot govt) है. शेखावत ने कहा कि हम आपकी तरह गांधी का नाम लेकर डंडे नहीं चलवाते, हम अहिंसा से न्याय का अधिकार चाहते हैं.

Gajendra Singh Shekhawat targets Gehlot govt
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को चेताया

By

Published : Feb 15, 2022, 10:06 PM IST

जोधपुर. रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं पर बल प्रयोग करने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को चेताया है. शेखावत ने कहा कि हम आपकी तरह गांधी का नाम लेकर डंडे नहीं चलवाते, हम अहिंसा से न्याय का अधिकार चाहते हैं.

मंगलवार को ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा (Gajendra singh Shekhawat tweets on BJP rally in Jaipur) कि ये पानी की तेज घायल करती बौछारें गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं को पीछे धकलने के लिए चलवाई हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. सतीश पूनिया को पुलिस-प्रशासन ने धक्का देकर घायल किया, ताकि रीट मामले की सीबीआई जांच की मांग दब जाए. ये दबाने और डराने का खेल हमने बहुत देखा है, गहलोत जी. शेखावत ने कहा कि आपने अपनी नीयत दिखा दी, अब भाजपा आपको युवाओं की ताकत दिखाएगी. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि युवाओं संग भाजपा का काफिला नहीं रुकेगा न्याय मिलते तक, इंदिरा गांधी की तरह इमरजेंसी लगवा दोगे क्या?

पढ़ें:रीट पर रार : CBI जांच के लिए भाजपा का विधानसभा घेराव, पुलिस से हुई नोकझोंक...वाटर कैनन का भी इस्तेमाल

गौरतलब है कि रीट परीक्षा पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा ने मंगलवार को विधानसभा का घेराव किया. हालांकि, भाजपा मुख्यालय से शुरू हुए पैदल मार्च को पुलिस ने 22 गोदाम सर्किल पर ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस से हल्की नोकझोंक भी हुई और पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details