जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के स्थापना दिवस पर छात्र जीवन को याद करते हुए बेहद पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने छात्रों से भारत की एकता, अखंडता और सभ्यता को जानने के लिए कहा.
छात्र जीवन को याद करते हुए बेहद पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जोधपुर के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं उन छात्रों से अपील करना चाहूंगा, जिन्हें राजनीति समाजसेवा का माध्यम लगती है कि इस संगठन से जुड़िए. राष्ट्रवाद और देश प्रेम के सामंजस्य को समझिए. साथ ही जानिए भारत की एकता, अखंडता और सभ्यता के बारे में. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का एकमात्र छात्र संगठन हैं, जहां चेहरा नहीं सेवा और सोच से जिम्मेदारी मिलती है.
यह भी पढ़ेंःजोधपुर: ABVP ने पाक विस्थापित बच्चों के बीच किताबें वितरित कर मनाया स्थापना दिवस
उन्होंने कहा कि छात्र जीवन के दिन भुलाए नहीं भूलते. मुझे अपने कॉलेज के दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की सीख मिली. परिषद से जुड़कर मैंने राजनीति के माध्यम से जनसेवा के मर्म को पकड़ा. मैंने राष्ट्रवाद की भावना को आत्मसात कर परिषद के बैनर तले छात्र संघ का चुनाव जीता. उस पड़ाव से मेरे नए सफर की शुरुआत हुई.
एबीवीपी के स्थापना दिवस पर शेखावत ने शेयर की फोटो यह भी पढ़ेंःदौसा में एबीवीपी ने लगाए पौधे, लोगों को मास्क भी बांटे
उनका कहना है कि छात्र जीवन में हम जिंदगी को किताबों से सीखते हैं, आगे जिंदगी ही किताब बन जाती है. मैंने कॉलेज से लेकर लोकसभा तक का चुनाव जीता है. लेकिन यह मेरे अकेले की कामयाबी नहीं है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुझे संगठन की शक्ति सिखाई और आज मैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा हूं, जहां संगठन ही सब कुछ है.