जोधपुर. राजनीति के जादूगर माने जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू मोदी लहर के सामने नहीं चल पाया. जोधपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हार का सामना करना पड़ा है. जोधपुर शहर मुख्यमंत्री का गृहनगर है. ऐसे में जोधपुर को उनका गढ़ कहा जाता है. प्रदेश की हॉट सीट जोधपुर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2 लाख 74 हजार 440 मतों से जीत दर्ज की है. हालांकि उनकी जीत का अंतर 2014 की जीत से कम रहा. जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह को 7 लाख 88 हजार 888 मत मिले, जबकि वैभव गहलोत को 5 लाख 14 हजार 448 वोट मिले.
जोधपुर में नहीं चला गहलोत का जादू, गजेंद्र सिंह ने वैभव को दी करारी शिकस्त जोधपुर लोकसभा सीट पर गजेंद्र शेखावत का मुकाबला वैभव गहलोत से कम उनके पिता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ज्यादा था. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान इस सीट पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच मुकाबला माना जा रहा था. क्योंकि यहां जीत हासिल करने के लिए पीएम मोदी ने रैली कर गहलोत को घेरा था. वहीं गहलोत ने भी पीएम पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जोधपुर सीट पर गहलोत ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी थी. लेकिन इस बार उनका जादू नहीं चला.
प्रदेश में 5 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में जोधपुर संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से 6 सीट पर कांग्रेस के विधायक निर्वाचित हुए थे. ऐसे में माना जा रहा था कि जोधपुर सीट वैभव गहलोत के लिए सुरक्षित हो सकती है. लेकिन गुरुवार को आए नतीजों ने सभी कयासों को पलट दिया. विधानसभा चुनाव में सरदारपुरा सीट से करीब 45 हजार मतों से चुनाव जीतने वाले मुख्यमंत्री गहलोत यहां भी अपने पुत्र को बढ़त नहीं दिला पाए. वैभव को यहां से 18 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त झेलनी पड़ी.
जोधपुर संसदीय क्षेत्र से अन्य 5 कांग्रेसी विधायक भी अपने क्षेत्रों में वैभव को बढ़त नहीं दिला पाए. वैभव को सबसे बड़ी शिकस्त लूणी विधानसभा क्षेत्र में मिली, वैभव यहां से 68 हजार से ज्यादा मतों से पीछे रहे. इसके उलट विधानसभा चुनाव में फलौदी और सूरसागर सीट से 10 हजार से कम मतों से जीतने वाले भाजपा विधायकों के क्षेत्र में शेखावत को बड़ी बढ़त मिली.
गजेंद्र सिंह शेखावत को कहां से मिली कितनी बढ़त
बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत को फलौदी विधानसभा क्षेत्र से 19 हजार 162 मतों की बढ़त मिली. लोहावट विधानसभा क्षेत्र से गजेंद्र सिंह शेखावत 32 हजार 311 वोट से आगे रहे. वहीं जोधपुर शहर विधानसभा सीट से 29 हजार 728 वोट, पोकरण विधानसभा क्षेत्र से 19 हजार 811 वोट, लूणी विधानसभा क्षेत्र से 68 हजार 946 वोट, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 18 हजार 827 वोट, शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 39 हजार 801 वोट और सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से 41 हजार 528 वोट की बढ़त मिली.