राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: शास्त्री नगर में बंद पड़ी दुकान में लगी आग, हजारों का सामान राख

जोधपुर के शास्त्री नगर में रविवार को बंद पड़ी दुकान में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गया.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, Shastri Nagar Fire Brigade Office
जोधपुर में बंद पड़ी दुकानों में लगी आग

By

Published : Jan 3, 2021, 5:43 PM IST

जोधपुर.जिले के पॉश इलाके शास्त्री नगर में 20 साल से बंद पड़ी दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने लोगों में दहशत का माहौल हो गया. आस-पास के लोगों ने जब दुकान से धुआं निकलते देखा तो तुरन्त फायर ब्रिगेड को फोन कर मौके पर बुलाया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जोधपुर में बंद पड़ी दुकानों में लगी आग

फायर ब्रिगेड के फायरमैन प्रशांत कुमर ने बताया कि शास्त्री नगर फायर ब्रिगेड कार्यालय में 2 बजे फोन आया कि शास्त्री नगर के पॉश इलाके में विश्वकर्मा स्कूल के पीछे दुकानों में आग लगी है. सूचना के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन शटर बंद होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फिर फायर मैंन ने नगर निगम की जेसीबी को मौके पर बुलाकर शटर को तुड़वाया और उसके बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

पढ़ें-जोधपुर : नशीली दवा खिलाकर लड़की से रचाई शादी...फिर किया बलात्कार

लोगों ने बताया कि यह दुकान पिछले 20 सालों से बंद पड़ी है. इस वजह से आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. आग दिन में लगी जिससे कि समय पर काबू पा लिया गया. अगर यही आज रात को लगती तो आस-पास की दुकानों को भी चपेट में ले सकती थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details