राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन से पहले स्वीपर ने मरीज को किया घायल, हाथों में कई जगह कट लगा दिए - Drunken sweeper injured patient

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में ऑपरेशन से पहले शराबी स्वीपर ने एक मरीज के हाथ के बालों की सफाई के दौरान कई जगह कट लगाकर उसे घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि यहां ऑपरेशन से पहले हाथ के बालों को साफ का काम नर्सिंग स्टाफ की बजाय स्वीपर ही कर रहे हैं.

जोधपुर का महात्मा गांधी अस्पताल, Drunken sweeper injured patient

By

Published : Sep 4, 2019, 12:48 PM IST

जोधपुर. शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती एक मरीज के ऑपरेशन से पहले उसके हाथ के बालों को साफ करने के दौरान कई जगहों पर कट लग गया, जिससे खून निकल आया.

जोधपुर में ऑपरेशन से पहले स्वीपर ने हाथ के बालों की सफाई के दौरान मरीज को किया घायल

बताया जा रहा है कि हाथों के बालों को हटाने का ये काम एक स्वीपर ने किया है, जो कि शराब के नशे में था. मरीज का नाम महेंद्र कुमार है. उसका मंगवार को ऑपरेशन होना था और ऑपरेशन से पहले हाथों का बाल साफ करने के लिए स्वीपर ने 150 रुपए भी लिए थे. वहीं, ऑपरेशन के बाद वार्ड में हंगामा खड़ा हो गया.

पढ़ें: जोधपुरः मेले के दौरान स्टंट कर रहे युवक की गाड़ी पलटी, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

परिजनों ने शिकायत की तो नर्सिंग सुपरवाइजर सहित कई जिम्मेदार वहां पहुंचे. स्वीपर रमेश को बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चाय पानी के लिए रुपये लिए थे. स्वीपर से पूछताछ के दौरान किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वीडियो वायरल कर दिया. इसके बाद स्वीपर रमेश को ड्यूटी से हटा दिया गया.

पढ़ें: प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 17 अपराधों में वसूला जाएगा कम जुर्माना

जाहिर है, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में निचले स्तर पर सहायक कर्मचारियों की कमी है. इसके चलते ऑपरेशन से पहले तैयारी के काम ठेके पर कार्यरत कर्मचारी ही करते हैं. अस्पताल के नियमित कर्मचारी यह काम नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details