राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर का एक जवान अरुणाचल में शहीद, गांव में शोक की लहर - Jodhpur army soldier

जोधपुर के एक जवान राजूराम मांजू का गुरुवार को सड़क हादसे में देहांत हो गया. इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई है, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजूराम का शव शुक्रवार को उनके गांव पहुंच सकता है.

जोधपुर का जवान शहीद,  jodhpur news,  etvbharat news,  rajasthan news,  अरुणाचल में शहीद,  राजूराम मांजू शहीद,  Jodhpur army soldier
सड़क हादसे में देहांत

By

Published : May 14, 2020, 5:49 PM IST

जोधपुर. जोधपुर निवासी सेना का एक जवान गुरुवार को शहीद हो गया. जोधपुर के नजदीकी लूणी विधानसभा के फीच निवासी राजूराम मांजू की बुधवार शाम को सड़क हादसे में मौत हो गई. वे सेना की आर्मी सप्लाई कोर में इन दिनों अरुणाचल प्रदेश के टेड़ा जिले में तवांग हाई पहाड़ी के पास तैनात थे.

बता दें कि सप्लाई कोर के वाहनों का समूह दुर्गम रास्ते से गुजर रहा था. उस समय जिस वाहन को नायब सूबेदार राजूराम चला रहे थे, वह एक गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में राजूराम शहीद हो गए. इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई है, जिसके बाद पूरा गांव शोक में डूब गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजूराम का शव शुक्रवार को उनके गांव पहुंच सकता है.

पढ़ेंःमुख्य सचेतक महेश जोशी ने रखी सरकार से नए म्युनिसिपल लॉ बनाने की मांग

शहीद राजूराम के चाचा राजेश विश्नोई ने बताया कि राजूराम परिवार में सबसे बड़ा था, उसके दो बेटियां भी हैं. होली पर राजूराम गांव आया था, छुट्टियां खत्म कर वह वापस ड्यूटी पर चला गया था. इन दिनों घरवालों से उसकी लगातार बातचीत हो रही थी, लेकिन बुधवार शाम को सूचना मिली कि वह अब नहीं रहा. वहीं राजूराम के दो छोटे भाई भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details