जोधपुर.प्रदेश में कोरोना के टीके की कमी चर्चा में है. मुख्यमंत्री के गृह नगर जोधपुर जिले में भी इसकी कमी साफ नजर आ रही है. सामुदायिक स्तर पर लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का जो टीका लगाया जा रहा है उसकी डोज का स्टॉक खत्म हो गया है जितनी भी डोज थी वो वैक्सीन सेंटर पर पहुंचा दी गई है अगर आज या कल में कोविशिल्ड वैक्सीन नहीं आई तो सामुदायिक स्तर पर 60 वर्ष की उम्र से ऊपर के लोगों को जो टीका लग रहा है वो काम रुक जाएगा.
वर्तमान में अलग-अलग सेंटर पर सिर्फ 800 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन की बची है जो आज खत्म हो जाएगी. इसके अलावा कोवैक्सीन का उपयोग फ्रंटलाइन वर्कर के लिए किया जा रहा है. वर्तमान में फ्रंटलाइन वर्कर को इसकी दूसरी डोज लगाई जा रही है. वैक्सीन की कमी के चलते वर्तमान में सिर्फ सैंकेंड डोज वालों को ही प्राथमिकता दी जा रही है. आरसीएचओ डॉक्टर कौशल दवे के अनुसार उन्होंने स्टेट को जोधपुर में 26,000 कोविशिल्ड और 15000 डोज कोवैक्सीन की डिमांड भेजी है.