जोधपुर.शहर के नगर निगम क्षेत्र के विस्तार को लेकर अजय गोस्वामी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गुरुवार को कुडी भगतासनी ग्राम पंचायत को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने के लिए सरकार को उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए. राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस संगीत लोढा और जस्टिस रामेश्वर व्यास की खंडपीठ में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई.
याचिकाकर्ता अधिवक्ता अजय गोस्वामी ने कोर्ट को बताया कि कुडी भगतासनी ग्राम पंचायत शहर के क्षेत्र में ही स्थित है. जबकि पंचायत होने के चलते पर्याप्त विकास कार्य नहीं हो रहा है. ऐसे में ग्राम पंचायत को नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया जाएगा तो आमजन को इसका लाभ मिलने के साथ विकास कार्य भी समय पर होंगे. सरकार ने निगम क्षेत्र के विस्तार के लिए राजपत्र अधिसूचना 18 अक्टूबर, 2019 को जारी की, जिसमें कुडी भगतासनी को शामिल नहीं किया गया है.