राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सूचना प्रौद्योगिकी के विस्तार और कंप्यूटर क्रांति के जनक थे राजीव गांधी : वैभव गहलोत

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती दिवस को राजस्थान कांग्रेस की ओर से सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. जोधपुर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Rajiv Gandhi Jayanti Celebration, Jodhpur Congress News
राजीव गांधी जयंती पर जोधपुर में कांग्रेसियों ने किया याद

By

Published : Aug 20, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:31 PM IST

जोधपुर.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती गुरुवार को श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस दिन को सभी जगह सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जोधपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. कांग्रेस के महासचिव और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, शहर विधायक मनीषा पवार व जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यालय में उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए.

राजीव गांधी जयंती पर जोधपुर में कांग्रेसियों ने किया याद

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजीव गांधी को सूचना प्रौद्योगिकी के विस्तार और कंप्यूटर क्रान्ति का जनक बताया. गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी का विकास के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है. चाहे वह आईटी का क्षेत्र हो या पंचायत राज या संचार क्रांति हो, राजीव गांधी का सपना था देश को 21वीं सदी में ले जाने का. इसीलिए तो आज हम हर एक के हाथ में मोबाइल है. यह भी राजीव गांधी की देन है.

पढ़ें-अजमेर में कांग्रेसियों ने कुछ ऐसे किया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद...

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किए, इसलिए पूरी कांग्रेस पार्टी और देशवासी राजीव गांधी को याद कर रहे हैं. कार्यक्रम में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, शहर विधायक मनिषा पवार, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सईद अंसारी, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अजय त्रिवेदी, सुपारस भंडारी व आनंद सिंह चौहान और महिला कांग्रेस की दिव्या गहलोत, अनुजा विश्नोई सहित बड़ी संख्या में महिलएं मौजूद थीं.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details