जोधपुर.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती गुरुवार को श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस दिन को सभी जगह सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जोधपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. कांग्रेस के महासचिव और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, शहर विधायक मनीषा पवार व जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यालय में उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए.
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजीव गांधी को सूचना प्रौद्योगिकी के विस्तार और कंप्यूटर क्रान्ति का जनक बताया. गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी का विकास के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है. चाहे वह आईटी का क्षेत्र हो या पंचायत राज या संचार क्रांति हो, राजीव गांधी का सपना था देश को 21वीं सदी में ले जाने का. इसीलिए तो आज हम हर एक के हाथ में मोबाइल है. यह भी राजीव गांधी की देन है.