राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress Protest in Jodhpur: बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, निकाली रैली - etv bharat rajasthan news

राजस्थान में कांगेस की ओर से बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया (congress protest in jodhpur) जा रहा है. जोधपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चाकसू में भी डोटासरा ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया.

protest against central government in jodhpur
जोधपुर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Mar 31, 2022, 2:01 PM IST

जोधपुर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के (congress protest in jodhpur) विभिन्न ब्लॉक के अध्यक्षों के नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. केन्द्र सरकार के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन में महंगाई कम करने को लेकर नारे लगाए गए. जोधपुर उत्तर और दक्षिण कांग्रेस के ब्लॉक में प्रदर्शन शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहेगा. कांग्रेस उत्तर के महामंदिर ब्लॉक की ओर से महामदीर पर, सूरसागर ब्लॉक कांग्रेस की ओर से आखलिया चौराहा पर प्रदर्शन किया गया.

दक्षिण की ओर से शास्त्री नगर ब्लॉक में प्रदर्शन किया गया, जिसमें महापौर कुंती देवड़ा कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान नरेश जोशी कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सभी ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हुए. कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जिस गति से पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ रहे हैं उससे लगातार बाजार में महंगाई (protest against central government in jodhpur) बढ़ रही है. राशन महंगा होता जा रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत घर खर्च चलाने में हो रही है. हर व्यक्ति का बजट बिगड़ रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल की कीमतों पर लगाम लगाए जिससे महंगाई पर नियंत्रण हो सके. जोधपुर में विरोध प्रदर्शन का दौर देर शाम तक जारी रहेगा. इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किए. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रैली भी निकाली.

जोधपुर में महंगाई मुक्त भारत अभियान

पढ़ें-Youth Congress Protest in Jaipur : यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, महंगाई कम करने के लिए PM मोदी के नाम खून से लिखा पत्र

चाकसू में डोटासरा ने निकाली रैली:पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के अगुआई में कार्यकर्ताओं ने आज बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने रैली निकालकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी लिखे नारों की तख्तियां हाथों में उठा रखी थी. कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर की फ़ोटो लेकर चाकसू के पूरे बाजार में जुलूस निकाला. तेजी से बढ़ रही पेट्रोल और डीजल, गैस की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है. इस दौरान पूर्व मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश बैरवा, वाइस चेयरमैन सीताराम खींची, वरिष्ठ नेता पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, अब्दुल हमीद खोखर, पूर्व जिला पार्षद मदनलाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details