जोधपुर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के (congress protest in jodhpur) विभिन्न ब्लॉक के अध्यक्षों के नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. केन्द्र सरकार के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन में महंगाई कम करने को लेकर नारे लगाए गए. जोधपुर उत्तर और दक्षिण कांग्रेस के ब्लॉक में प्रदर्शन शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहेगा. कांग्रेस उत्तर के महामंदिर ब्लॉक की ओर से महामदीर पर, सूरसागर ब्लॉक कांग्रेस की ओर से आखलिया चौराहा पर प्रदर्शन किया गया.
दक्षिण की ओर से शास्त्री नगर ब्लॉक में प्रदर्शन किया गया, जिसमें महापौर कुंती देवड़ा कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान नरेश जोशी कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सभी ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हुए. कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जिस गति से पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ रहे हैं उससे लगातार बाजार में महंगाई (protest against central government in jodhpur) बढ़ रही है. राशन महंगा होता जा रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत घर खर्च चलाने में हो रही है. हर व्यक्ति का बजट बिगड़ रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल की कीमतों पर लगाम लगाए जिससे महंगाई पर नियंत्रण हो सके. जोधपुर में विरोध प्रदर्शन का दौर देर शाम तक जारी रहेगा. इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किए. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रैली भी निकाली.