जोधपुर. पूरे प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. सर्दी सभी जगहों पर अपना कहर बरपा रही है. वहीं जोधपुर में भी रात्रि का पारा 6 डिग्री के आसपास पहुंच गया है, साथ ही तेज रफ्तार से चल रही हवा ने सर्दी बढ़ा दी है.
बता दें कि शीतलहर को देखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर ने कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. जोधपुर जिला कलेक्टर ने आदेश पारित करते हुए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 3 जनवरी और 4 जनवरी को विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है.