जोधपुर. देश की दूसरी सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल पहले की तरह एक बार फिर सुर्खियों में है. जहां बुधवार को जेल में कैदियों ने एक विचाराधीन कैदी की जमकर पिटाई कर दी.
विचाराधीन कैदी कालू पुरी इस झड़प में घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सेंट्रल जेल की डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया गया है. जेल सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह कैदियों को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान जेल के अंदर बने दरवाजे पर कागजी कार्रवाई के दौरान कालूपुरी और मांजू गैंग के लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर मांजू गैंग के लोगों ने कालू पुरी के साथ जमकर मारपीट की.