जोधपुर. नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हो गया है. ऐसे में शहर में रह रहे पाक विस्थापित हिंदुओं में खुशी की लहर है. बुधवार रात को ही बिल पास होने के बाद पाक विस्थापितों की बस्तियों में दिवाली की तरह माहौल रहा. गुरुवार सुबह भी यहां जश्न का माहौल देने को मिला.
जोधपुर शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ जोशी भी इनकी खुशियों में शामिल हुए. जोशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहर के चोखा स्थित पाक विस्थापित हिंदुओं की बस्ती पहुंचे और मिठाई का वितरण किया. जोशी ने कहा, कि वर्षों से रह रहे हजारों पाक शरणार्थिओं को अब नागरिकता मिलेगी, जो उनके लिए बहुत जरूरी है और वे भारतीय कहलाएंगे.