राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: युवक को चाकू मारने का CCTV फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

जोधपुर में गुरुवार को घायल अवस्था में मिले युवक की अस्पताल में हुई मौत के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. महामंदिर थाना पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

youth stabbing case, jodhpur latest news
CCTV फुटेज

By

Published : Aug 27, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 1:50 PM IST

जोधपुर.महामंदिर इलाके की सांसी कॉलोनी में एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर सड़क पर फेंक दिया. स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लोगों की सूचना पर महामंदिर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची.

पढ़ें- कोटा पहुंचा जाली नोटों का नेटवर्क, दो युवकों के पास मिले एक लाख...गिरफ्तार

महामंदिर थाना अधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि लोगों से सूचना मिली कि एक घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसे किसी ने मारपीट कर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान इस युवक की मौत हो गई. युवक के जांघों पर घाव है, जिससे सम्भवत ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हुई है.

युवक को चाकू मारने का CCTV फुटेज आया सामने

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वहीं, घटना के बाद थाना पुलिस की एक टीम सांसी बस्ती भी पहुंची और लोगों से मृतक को लेकर जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. महामंदिर थाना पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें एक गली में दो युवक जाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो शख्स गली में आते हैं और वे एक चक्कर भी लगाते हैं. इसके बाद पैदल चल रहे युवक के पास रुककर कुछ बात करते हैं. इस दौरान बाइक सवार एक युवक उतरता है और बातचीत के दौरान ही वह एक युवक की जांघ पर चाकू मार देता है. इसके तुरंत बाद बाइक सवार उसे बैठाकर भगा ले जाता है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घायल युवक कुछ देर खड़ा रहता है. इसके बाद उसके साथ वाला युवक उसके पांव पर कपड़ा बांधता है, लेकिन कुछ देर में ही वह सड़क पर गिर जाता है. जिसे देर रात लोग एमजीएच लेकर गए, जहां उसके पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महामंदिर थाना पुलिस इस प्रकरण को लेकर मृतक के साथ चल रहे युवक की तलाश कर रही है. जिससे मृतक और हमलावर दोनों की जानकारी मिल सके.

Last Updated : Aug 27, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details