राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधवा को पेंशन शुरू करवाने का लालच देकर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाने में एक महिला ने अपने साथ दुष्कर्म करने और फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया है, जिसकी जांच एसीपी खुद कर रहे हैं.

blackmailing case in Jodhpur, widow rape in Jodhpur
विधवा को पेंशन शुरू करवाने का लालच देकर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

By

Published : Dec 3, 2020, 3:11 AM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के बनाड़ थाने में एक महिला ने अपने साथ दुष्कर्म करने और फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया है, जिसकी जांच एसीपी खुद कर रहे हैं. बनाड़ा थानाधिकारी के अनुसार नांदडी क्षेत्र निवासी एक महिला जिसके पति की पहले मौत हो चुकी है, उसे सरकारी पेंशन मिल रही थी, लेकिन पीछले कुछ समय से पेेंशन बंद हो गई थी, जिसके चलते उसे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

इसको लेकर परेशान भी थी. इस दौरान पडोस में रहने वाले व्यक्ति ने पेंशन शुरू करवाने के नाम पर संबंध बढ़ाएं. कागजी कार्रवाई करने के लिए वह कई बार घर आया. पेंशन की औपचारिकता पूरी करवाने के लिए वह अपनी कार में उसे लेकर गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कम किया और फोटो भी ले लिए.

यह भी पढ़ें-बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

इसके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. महिला का आरोप है कि उसने व्यक्ति के सामने हाथ जोड़, लेकिन वह रुपए नहीं मिलने के अभाव में फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा, जबकि उसके पास देने के लिए कुछ नहीं था. ऐसे में उसने व्यक्ति के खिलाफ बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कर लिया, जिसकी जांच एसीपी प्रोटोकॉल उम्मेद सिंह कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details