जोधपुर.जिले के महामंदिर थाने में एक 20 वर्षीय लड़की ने जबरन शादी करवा कर रेप करने और जबरन गर्भ गिराने का मामला दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ने बलात्कार, गर्भपात कराने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वो और युवक हरीश दोनों एक साथ काम करते थे. उस दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर उसने लगभग कुछ माह पहले युवक के साथ आर्य समाज में शादी की थी. युवक लड़की के साथ मारपीट करता था. युवक ने उसका कई बार रेप भी किया गया. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो युवक ने जबरन उसे गोलियां खिलवा कर उसका गर्भ गिरा दिया. जिस पर पीड़िता ने जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.