जोधपुर. शहर में लगातार आत्महत्या का क्रम जारी है. शनिवार को जहां एम्स में फिजियोथैरेपिस्ट ने अपने क्वार्टर में फंदा लगाया तो रविवार को एक 12 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. रविवार रात को कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे 21 साल के छात्र ने कायलाना झील में छलांग लगा दी. युवक का शव सोमवार दोपहर को कायलाना झील से निकाला गया. मृतक की शिनाख्त चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 19 निवासी तन्मय अग्रवाल के रूप में हुई है.
सुसाइड करने से पहले बीटेक स्टूडेंट ने पिता को भेजा मैसेज, कहा- मैं...
जोधपुर में बीटेक के स्टूडेंट ने कायलाना झील में कूदकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले मृतक ने अपने पिता को मैसेज करके बताया था कि वह सुसाइड करने जा रहा है. जिसके बाद परिजनों ने कायलाना झील में उसकी तलाश की. सोमवार दोपहर को झील से शव बरामद किया गया.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के अनुसार तन्मय रविवार शाम को ही अपने घर से स्कूटर लेकर निकला था. उसने कहा था कि वो ननिहाल जा रहा है. लेकिन रात में 11 बजे उसने अपने पिता को मैसेज किया कि वह कायलाना में सुसाइड करने जा रहा है. रात को मैसेज मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. पिता नीरज अग्रवाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ रात को कायलाना झील पहुंचे.
रात को ही परिवारवालों ने तन्मय की खोज शुरू की. इस दौरान पुलिस को भी सूचित किया गया. देर रात को झाड़ियों के पास तन्मय का स्कूटर मिला. लेकिन तन्मय का पता नहीं चला. सुबह गोताखोरों ने कायलाना में फिर तलाश शुरू की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. दोपहर बाद शव पानी में ऊपर आया तो गोताखोरों की मदद से उसे निकाला गया.
सीएचबी के हेड कांस्टेबल प्रेमाराम ने बताया है कि मृतक तन्मय अग्रवाल बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था. वह बैंगलोर से इंजीनियरिंग कर रहा था. कोरोना के चलते लंबे समय से अपने घर जोधपुर ही आया हुआ था. फिलहाल आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है.