जोधपुर.एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स व इंटर्न डाक्टर का लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर उतरे. इंटर्न्स डॉक्टर ने गुरुवार को मथुरादास माथुर अस्पताल से लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया.
जोधपुरः डॉक्टर और इंटर्न का कार्य बहिष्कार जारी, कहा- लिखित में आदेश जारी करे वरना कोविड वार्डों का भी होगा कार्य बहिष्कार
एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स व इंटर्न गुरुवार को भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर उतरे. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र फगडिया ने कहा कि अभी हमारी मांगों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र फगडिया ने बताया कि जयपुर में स्वास्थ्य मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक में सकारात्मक रवैया नजर आया, लेकिन लिखित में नहीं देने से नाराज डॉक्टरों ने आज फैसला लिया गया है की जब तक सरकार लिखित में नहीं देगी तबतक दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
उन्होने कहा की तीन दिन हो गए, लेकिन सरकार ने अभी हमारी मांगों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया ऐसे में मजबूरी मे कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है. इस दौरान सामान्य वार्डों का कार्य बहिष्कार किया गया है अगर सरकार आज कोई फैसला नहीं करती है तो मजबूरन हमें कल से कोविड वार्डों का कार्य बहिष्कार करने पड़ेगा और फिर भी अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो परसों से पूरी तरह हड़ताल पर जाने का निर्णय करना पड़ेगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.