राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ भाजपा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी - जोधपुर की खबर

जोधपुर में बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपाइयों ने मांग की कि सरकार को जल्द से जल्द बढ़ी हुई विद्युत की दरें वापस लेनी चाहिए, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.

भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, increased electricity rates
भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 12, 2020, 7:07 PM IST

जोधपुर. प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में की गई बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी अपने प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी की अगुवाई में भाजपाई कलेक्ट्रेट पर जुटे और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपाइयों ने मांग की है कि सरकार को जल्द से जल्द बढ़ी हुई विद्युत की दरें, वापस लेनी चाहिए, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.

एडीएम प्रथम भजन मदन लाल नेहरा को भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह जल्द से जल्द बढ़ी दरें, वापस ले. भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी, लेकिन सरकार ने 1 साल पूरा होते ही अपनी वादाखिलाफी दिखाते हुए प्रदेश की जनता पर भार लाद दिया.

यह भी पढ़ेंःSMS अस्पताल ने दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर फिर रचा इतिहास, 11 घंटे तक चला ऑपरेशन

जिस तरीके से स्थाई चार्ज में बढ़ोतरी की गई है. इससे प्रत्येक घर प्रभावित हो रहा है. प्रदेश भाजपा ने अपने सभी जिला मुख्यालय पर बुधवार को बिजली की दरें बढ़ाने के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत बुधवार को यह प्रदर्शन किया गया है. उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान संघ भी विद्युत दरों की बढ़ोतरी के खिलाफ में सड़कों पर है और बिजली के बिलों की होली जला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details