जोधपुर.बालेसर क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा की एक चुनावी सभा के दौरान अचानक मधुमक्ख्यिों ने हमला कर दिया. बस्तवा गांव में मंदिर के पास भाजपा प्रत्याशी सवाई सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और देहात मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे. अचानक मधुमक्ख्यिों के हमला कर देने से लोग सभा छोड़ कर भाग गए.
बीजेपी की सभा में मधुमक्ख्यिों का हमला, कारों में घुसकर नेताओं ने खुद को बचाया - BJP
जोधपुर के बालेसर में बीजेपी की चुनावी सभा के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. ऐसे में नेताओं ने गाड़ियों में छुप कर जान बचाई. वहीं मधुमक्खियों के हमले में 5 लोग घायल हो गए.
बीजेपी की सभा में मधुमक्ख्यिों का हमला
मंच पर मौजूद लोगों ने गाड़ियों में घुसकर अपने आप को मधुमक्ख्यिों से खुद को बचाया. इस दौरान पांच लोगों को मधुमक्ख्यिों ने काट लिया. जिसके चलते उन्हें नजदीकी बेलवा प्राथमिक चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. इस हमले के बाद यह सभा नहीं हो सकी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) वहां से रवाना हो गए.
Last Updated : Aug 26, 2021, 8:11 PM IST