जोधपुर.वर्तमान समय में जोधपुर नगर निगम को उत्तर एवं दक्षिण में विभाजित किया गया है, जिसके बाद गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से उत्तर निगम के पद का कार्यभार वरिष्ठ आरएएस अधिकारी अयूब खान को सौंपा गया. वहीं, स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने इसके आदेश जारी किए.
नगर निगम (उत्तर) के पहले आयुक्त होंगे अयूब खान इसके साथ ही इस आदेश के तहत वर्तमान आयुक्त सुरेश कुमार ओला को नगर निगम दक्षिण की जिम्मेवारी सौंपी गई है. बता दें कि जोधपुर के भीतरी शहर के इलाके को जोड़ते हुए बनाए गए उत्तर नगर निगम में 80 वार्ड है. वहीं, नवनियुक्त आयुक्त अयूब खान वर्तमान में जोधपुर नगर निगम के उपायुक्त के पद पर कार्यरत हैं. उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, शुक्रवार को अयूब खान अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
पढ़ें-जोधपुर: मुंहबोली बहन से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज
उन्होंने बताया कि नगर निगम के लिए पुराने परिसर कार्यालय को तैयार किया जा रहा है और इस नगर निगम क्षेत्र में भी तीनों विधानसभा लगेगी. इसके लिए अलग-अलग जोन का विभाजन किया गया है. इससे पहले जोधपुर में स्थानीय स्तर पर वर्तमान नगर निगम के अधिकारियों एवं संसाधनों का बंटवारा भी शुरू हो गया.
बता दें कि जोधपुर नगर निगम के दोनों उत्तर व दक्षिण को संचालित करने के लिए 94 अधिकारी चाहिए, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 31 पदों पर ही नियुक्ति हो रखी है. ऐसे में राज्य सरकार को दोनों नगर निगम का संचालन करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करनी होगी. वहीं, जोधपुर नगर निगम के चुने हुए बोर्ड का कार्यकाल गत वर्ष नवंबर में समाप्त हो गया था. ऐसे में सरकार ने प्रशासक की नियुक्ति कर रखी है. यही कारण है कि अब उत्तर व दक्षिण दोनों नगर निगम के आयुक्त चुनाव होने तक प्रशासक का काम भी संभालेंगे.