जोधपुर.जिले के देव नगर थाना क्षेत्र स्थित मसूरिया इलाके में नट बस्ती क्षेत्र में शनिवार रात को दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव और शराब की बोतल से हमले कर दिए.
पथराव की सूचना मिलते ही देव नगर थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करते हुए पथराव वाले इलाके में लोगों को खदेड़ा. मसूरिया नेट बस्ती में पुलिस के पहुंचने के बाद भी दो पक्षों के बीच पथराव जारी रहा. बीच-बचाव करने गई पुलिस के भी दो से तीन जवान और थानाधिकारी प्रतापनगर मामूली रूप से घायल हुए.
अवैध शराब की बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ पथराव वहीं पथराव के दौरान लगभग 5 से अधिक महिलाएं और पुरुष भी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष अवैध शराब की बिक्री का काम करते हैं. जिसको लेकर इन दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ और झगड़े ने कुछ देर में विकराल रूप धारण कर लिया.
पढ़ें:केंद्र के बाद राज्य सरकार ने जारी की लॉकडाउन 3.0 की गाइडलाइन
एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मसूरिया इलाके के नट बस्ती में दो पक्ष आपस में झगड़ रहे हैं. मौके पर आकर देखा तो दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो रहा था. जिस पर पुलिस ने घटना के दौरान हल्का बल प्रयोग कर, पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ा. साथ ही इस पूरे मामले में लगभग 10 पुरुष और 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही किस बात को लेकर झगड़ा हुआ उस बारे में जांच की जा रही है.